देहरादून
भारतीय जनता पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है बीजेपी का लक्ष्य है कि इस बार पिछली बार की अपेक्षा अधिक मत कैसे हासिल करना है, उसी के अनुसार पार्टी ने अपने तमाम कार्यक्रमों को तय किया है जिसके तहत केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित लोगों तक पार्टी अपनी पहुंच बनाकर उनको आगामी चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की रणनीति पर कार्य कर रही है लाभार्थी संपर्क अभियान के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि यह अभियान चुनाव प्रचार के अंतिम दौर तक जारी रहने वाला है जिसके लिए पार्टी ने अपने लगभग 25000 कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों से संपर्क
स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी है साथ ही ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा ऐसी तमाम योजनाएं संचालित की गई है जींस देश व प्रदेश के आम जनमानस को प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष तौर पर लाभ हुआ है फिर चाहे वह उत्तराखंड के 10:30 लाख परिवारों को अटल आयुष्मान योजना के तहत मुक्त इलाज कराया गया हो या फिर मुफ्त सिलेंडर और गैस कनेक्शन देकर उनके जीवन में बदलाव लाने का काम हुआ हो या अन्य योजनाएं संचालित कर देश व प्रदेश के लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया हो उन सब से संपर्क स्थापित करने का कार्य पार्टी स्तर से किया जा रहा है।
