उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर में आज तड़के अचानक हड़कंप मच गया। सुबह अचानक अज्ञात लोगो ने बहुप्रसिद्ध श्री नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी ।
जिसके बाद आनन फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बाबा तरसेम सिंह की मौत हो गयी।
सुचना मिलते ही पुलिस महाकमे घटना स्थल पर पहुंच गाया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की और हथियारों की तलाश में जुट गयी।
घटना को लेकर सिख समाज में आक्रोश बना हुआ है हालांकि अभी स्थिति सामान्य है।
आपको बता दें कि बाबा तरसेम सिंह आज सुबह करीब 6:30 बजे रोज की तरह ही गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद लंगर हॉल के बाहर बैठे थे।
इसी बीच बाइक पर दो पगड़ी धारी आए और बाबा को गोली मारकर भाग निकले। बाबा के दो गोली पेट और गर्दन पर लगी। खटीमा ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
अस्पताल में उनकी मौत की डॉक्टर ने पुष्टि की। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोली मारने वालों की तलाश की जा रही है।
लेकिन उनका अभी कोई सुराग नहीं लग सकता है। सूत्र बताते हैं कि कई विवाद पुलिस को पता लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है। बताते हैं कि बाबा तरसेम सिंह ने 20 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जान माल का खतरा भी बताया था।
डॉ मंजूनाथ टी सी उधमसिंहनगर पुलिस ने नानकमत्ता में डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी कर दी है जिसमे आप देख सकते है की किस तरह से दो बदमासो ने बेखौफ घटना को अंजाम दिया
बदमाश रायफल लेकर आये और कुर्सी पर बैठे बाबा तरसेम सिंह पर फायरिंग कर दी और भाग गए
उधामसिंह नगरना नकमत्था में डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह का मामला
डीजीपी अभिनव कुमार ने दिया बयान
डीजीपी ने किया एसआईटी का गठन
एसआईटी में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस बल के जवान होगे शामिल
सेंट्रल एजेंसी से की जा रही है बातचीत– अभिनव कुमार
शांति व्यवस्था कायम करने का किया जा रहा है प्रयास– अभिनव कुमार
जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा ।