Headlines

भाजपा में बयानवीरों की प्रदेश अध्यक्ष ने लगाई क्लास

देहरादून

बीते दिनों गढ़वाल के टिहरी से शुरू होकर कुमाऊं के रानीखेत तक पहुंची भाजपा नेताओं की आपसी अंतरकलह का भाजपा हाईकमान ने अब संज्ञान लेते हुए 5 नेताओं को पार्टी मुख्यालय तलब किया गया।

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव भले ही संपन्न हो चुका हो .. लेकिन सियासी पारा गिरने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आपसी अंतरकलह पार्टी की खूब फजीहत करा रही है।

बीते दिनों टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय, हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दिनेश धने और भाजपा नेता खेम सिंह चौहान के बीच आपसी खींचतान के बाद रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल और दर्जाधारी मंत्री कैलाश पंत के बीच का मामला सामने आया।

जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी नेताओं को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तलब किया और सभी से जवाब मांगा गया।

बता दे की टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और पूर्व मंत्री दिनेश धने के बीच टेंडर मामले को लेकर आपसी खींचतान देखने को मिली … उसके बाद रानीखेत से विधायक प्रमोद नैनवाल ने दर्जाधारी मंत्री कैलाश पंत पर मंत्री बनने के नाम पर 30 लाख की ठगी का आरोप लगाया।

हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जवाब मांगने के बाद इन सभी नेताओ के सुर बदल गए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी नेताओ के साथ बैठक कर सभी को सख्त निर्देश देते हुए अपनी बात पार्टी प्लेटफार्म कर रखने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा जो भी बात किसी नेता को रखनी है वो पार्टी प्लेटफार्म पर ही रखी जाए।

सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से बात रखे जाने पर इसको अनुसाशनहीनता मना जाएगा और ऐसा भविष्य में दोबारा न हो इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कड़े निर्देश सभी दिए गए है।

 

लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के नेताओं की तकरार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अब तलब करके शांत करने की कोशिश जरूर की है .. लेकिन देखना होगा की क्या भाजपा की सख्ती के बाद नेताओं में बदलाव नजर आता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *