Headlines

हरिद्वार मनसा देवी पैदल मार्ग के निकट खाई में मिले अज्ञात शव, का पुलिस ने किया खुलासा

हरिद्वार

मनसा देवी पैदल मार्ग के निकट खाई में मिले अज्ञात शव, का पुलिस ने किया खुलासा

पिछली 16 मई को हरिद्वार कोतवाली के मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग से आगे हिल बाई पास की तरफ एक अज्ञात महिला का शव नीचे खाई में गिरे होने की सूचना मिली थी,जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने छानबीन करते हुए, स्थानीय लोगों की मदद से महिला के शव को खाई से बाहर निकाला। चैक करने पर मृतका के हाथ-पैर व मूहं पर खंरोच के निशान तथा नाक पर खून लगा हुआ था। मौजूदा तथ्यों के आधार पर स्पष्ट हो रहा था कि किसी अज्ञात द्वारा मृतका की हत्या कर शव को खाई में धकेला गया है। पुलिस की जांच में महिला के शव कि पहचान पूजा मिश्रा पुत्री विजय मिश्रा निवासी धनसिया मधबनी बिहार के रुप में हुई। मृतका का पति बताते हुए जानकारी दी कि उसकी पत्नी पूजा 02 वर्ष पूर्व घर से भाग गयी थी।

जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि जिला अस्पताल से प्राप्त मृतका की पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाना आया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने स्वयं वादी बनते हुए सिटी कोतवाली हरिद्वार में अज्ञात हत्यारोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुये, पुलिस टीमों ने मनसा देवी को आने जाने वाले सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की या तो पाया कि दिनांक 15 मई को मृतका के साथ एक पुरूष, महिला व एक बच्चा दिखाई दिया लेकिन वापसी के समय उक्त संदिग्ध पुरूष, महिला तथा बच्चे के साथ मृतका मौजूद नही थी। हाथी पुल के पास चाय की दुकान के मालिक द्वारा उक्त संदिग्ध के गुगल/फोन से भूगतान करने की जानकारी देते हुए यूपीआई आई0डी0 उपलब्ध करायी गई।
पुलिस टीम ने अब तक जुटाई गई जानकारी के आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी रखते मुखबिर की मदद से दोनों संदिग्ध को खडखडी के पास से दबोचा।
संदिग्ध दंपत्ति रोशन कुमार कामत व महक कुमारी से पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतका की शादी बिहार निवासी मोनू कुमार से हुयी थी लेकिन 02 साल पहले वो वहां से भागकर हरियाणा आ गयी और रोशन के साथ लिवइन में रहने लगी। कुछ समय बाद रोशन की शादी किसी अन्य युवती (महक) से हो गयी। शुरुआत में गांव में रही रही महक जब अपने पति के साथ रहने हरियाणा आयी तो अवैध संबंधों की जानकारी होने पर महक द्वारा एतराज जताया गया। अलग रहने को कहने पर अक्सर रोशन और पूजा के बीच झगडे होने लगे। इस बीच जब उक्त तीनों बच्चे सहित घुमने हरिद्वार आये और मनसा देवी दर्शन के लिए गए तो एक बार फिर रोशन और पूजा के बीच झगडा होता देख महक बच्चे के साथ पास ही सो गई। इस बीच रोशन ने गला दबा कर पूजा की हत्या कर दी और शव को नीचे खाई मे फेंक दिया। बगल में ही बच्चे के साथ सो रही महक ने उठने के बाद जब पूजा के बारे में पूछा तो रोशन ने उसे पूरा वाक्या बता दिया। इसके बाद पुलिस कार्यवाही के डर से दोनों बच्चे के साथ वापस गुरूग्राम भाग गए। आज दंपत्ति ये जानने हरिद्वार पहुंची थी कि पूजा जिंदा है या मर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *