देहरादून
बीआईपी दर्शन पर रोक
चार धाम यात्रा जैसे ही शुरू हुई यात्रा में बड़ी संख्या में देशभर से यात्री पहुंचने लगे।।। और इसी को देखते हुए सरकार ने मई माह में चार धाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी.. वहीं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आ रहे हैं जिनमे आरोप लगा रहे हैं, कि वीआईपी दर्शन बंद होने के बावजूद वीआईपी दर्शन बद्रीनाथ और केदारनाथ में करवाए जा रहे हैं… और वीआईपी दर्शन को लेकर श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि जैसे ही यात्रा शुरू हुई प्रदेश की मुख्य सचिव ने अन्य प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ये आवेदन किया कि वह किसी भी वीआईपी को दर्शन करने के लिए फिलहाल बद्रीनाथ और केदारनाथ ना भेजें.. और देखने के लिए मिला है की बड़ी संख्या में वीआईपी दर्शन करने के लिए श्रद्धालु नहीं पहुंचे हैं अभी आम श्रद्धालु ही कर रहे हैं…

