Headlines

टिहरी- लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पटना वाटर फॉल के पास से SDRF ने बरामद किया शव।

टिहरी- लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत पटना वाटर फॉल के पास से SDRF ने बरामद किया शव।*

आज दिनाँक 18 जून 2024 को गरुड़चट्टी से आगे पटना वाटर फॉल के पास एक शव दिखाई देने की सूचना पर, *एस डी आर एफ ढाल वाला* मौके पर जाकर अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया।

लक्ष्मणझूला पुलिस को शव को सुपर्द किया, शव 5 से 7 दिन पुराना, उम्र 25 से 30 वर्ष का प्रतीत होता है,

शव की शिनाख्त के सभी स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *