देहरादून
उत्तराखंड के इन वीर अमर सपूतों के बलिदान को देश याद रखेगा।
जम्मू के कठुआ में हुए आतंकी हमले में देवभूमि के पाँच जाँबाज़ शहीद हो गये।
कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी की शहादत को नमन।
राज्य का हर वासी इन वीर सपूतों को दे रहा श्रद्धांजलि,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है, देश सुरक्षा में शहीद हुए उत्तराखंड के 5 जवानों की शहादत पर सीएम ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की सीएम ने कहा की शहीदों की शहादत को देश याद रखेगा सीएम ने कहा की वे भगवान से प्रार्थना करते हैं की शहीद जवानों के परिवार को इस दुख को सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करे, उन्होंने कहा की इस कायराना हरकत को अंजाम देने वाले आतंकी बख्शे नही जायेंगे, सीएम ने कहा की सरकार देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए जवानों को नमन करती है और शहीद जवानों के परिवार को हर सरकार संभव मदद देगी।
