हरिद्वार
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने खड़खड़ी श्मशान घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि श्मशान घाट में प्रतिदिन औसतन 135 कुन्तल लकड़ियों की आवश्यकता होती है, विशेषकर बरसात के दौरान सूखी लकड़ी मिलना कठिन हो जाता है।
इस पर जिलाधिकारी ने खड़खड़ी श्मशान घाट में विद्युत शव दाह गृह स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र बजट उपलब्ध कराया जाएगा और कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही, कनखल स्थित श्मशान घाट में भी विद्युत शवदाह गृह स्थापित करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए।
