देहरादून
धामी सरकार के तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को राजभवन से मिली मंजूरी,
उपद्रवियों पर नकल करने के लिए उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक को राज्यपाल की मिली मंजूरी,
नुकसान की भरपाई के अलावा आठ लाख तक का जुर्माना लग पाएगा उपद्रवियों पर,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद राज्यपाल का जताया आभार,
विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी का रास्ता हुआ साफ,
राज्यपाल ने विविध संशोधन विधेयक को भी दी मंजूरी,
विविध संशोधन विधेयक के तहत विधायकों , पूर्व विधायकों, नेता प्रतिपक्ष के वेतन, भत्तों, पेंशन, पारिवारिक पेंशन में होगी बढ़ोतरी,
रेलवे कूपन , डीजल, पेट्रोल, पारिवारिक पेंशन, जीपीएफ की दर लागू होने पर लोन व कैशलेस इलाज के लिए गोल्डन कार्ड की मिलेगी सुविधा,
विदेश में भी इलाज कराने का रास्ता हुआ साफ,
