Headlines

उत्तराखंड में साइबर हमले से सरकारी कामकाज पिछले तीन दिनों से ठप्प पड़ा हुआ है,

देहरादून
उत्तराखंड में साइबर हमले से सरकारी कामकाज पिछले तीन दिनों से ठप्प पड़ा हुआ है,

उत्तराखंड सचिवालय में ई फाइल से लेकर जिलों तक ई ऑफिस के जरिए होने वाला कामकाज पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है,

आईटीडीए के डेटा सेंटर से होस्ट होनी वाली वाली सभी 186 एप्लिकेशन और वेबसाइट बन्द है,जिनमें सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज होने वाली शिकायतों के साथ सचिवालय में ई फाइलिंग का भी काम काज ठप है,तो वहीं पर्यटन विभाग के एप्लिकेशन भी काम नही कर रही है,आम जनता के अपुणी पोर्टल के तहत बनने वाले जरूरी प्रमाण पत्र भी पिछले 3 दिन से नही बन पा रहे हैं ।

आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल का कहना है कि यह एक साइबर हमला नहीं बल्कि वायरस के आने से काम काज प्रभावित हुआ है,इसे कोई नुकासन नहीं हुआ है,सारा डाटा सुरक्षित है … आज शाम तक पूरी तरह काम काज सामान्य हो जाएगा,हालांकि आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल का कहना बयान चौंकाने वाला भी है है,वह वायरस को आपदा से जोड़ते हुए कह रही है कि जिस तरह आपदा आने की स्थिति का पता नहीं चलता इस तरीके से वायरस आने का भी पता नहीं चल पाया ।

साइबर अटैक को लेकर भले ही शासन प्रशासन के अधिकारी गोल मोल जवाब दे रहे हो .. लेकिन इस साइबर अटैक से अगर कोई परेशान हुआ तो वह राज्य की जनता है .. जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *