Headlines

उत्तराखंड के रुद्रपुर में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन अमीरों को प्रेम जाल में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल 

रुद्रपुर में पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन  अमीरों को प्रेम जाल में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल

युवकों को शादी और प्यार का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगने वाली एक महिला को रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुद को हाईकोर्ट की वकील और रजनी गंधा ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बताने वाली इस महिला के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार की गई महिला की पहचान हीना रावत उर्फ अंकिता शर्मा उर्फ निकिता, पुत्री बलवंत सिंह निवासी खरमासा कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसे शुक्रवार देर रात उदय होटल के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 हजार रुपये नकद और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *