रुद्रप्रयाग
गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रेश होनी की सूचना आ रही है सामने।
सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर मस्तूरा गुप्तकाशी से आर्यन कम्पनी के हेली ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी ।
सोनप्रयाग के ऊपर नेपालियों के घास काटने के समय जंगल मे आग लगे होने की व हेलीकॉप्टर क्रेश होने का वीडियो भेजा।
Ndrf व sdrf की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना
