देहरादून
देहरादून डीएम सविन बंसल का बड़ा एक्शन – एक ही झटके में 14 दिव्यांग अनाथ बच्चियों को मिला नया सुरक्षित घर
मुख्यमंत्री की प्रेरणा और जिलाधिकारी सविन बंसल की सख्ती से उत्तराखंड प्रशासन ने संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही का उदाहरण पेश किया। आर्थिक तंगी के चलते बंद होने जा रहे सत्य साईं आश्रम से 14 बौद्धिक रूप से अक्षम अनाथ दिव्यांग बालिकाओं को जिला प्रशासन ने राफेल होम संस्था में शिफ्ट कराया।
संस्थाओं के इंकार के बाद डीएम ने बिठाई उच्च स्तरीय जांच
डीएम का स्पष्ट संदेश – सेवा के नाम पर पंजीकरण, शोषण नहीं सहेंगे
पुनर्वास में प्रशासन ने दिखाई तत्परता – कोर टीम के साथ तुरंत हुआ स्थानांतरण
संस्थाओं को चेतावनी – अगर नियमों का पालन नहीं, तो पंजीकरण होगा निरस्त
डीएम सविन बंसल ने कहा – “अगर मेरा एक हस्ताक्षर संस्थाओं को करोड़ों की मदद दिला सकता है, तो वही दस्तखत शर्तों के पालन के लिए भी बाध्य कर सकता है।”
बाल संरक्षण समिति की अध्यक्ष नमिता ममगाईं ने कहा – “डीएम के प्रयासों से बच्चों को नया जीवन मिला है। यह सिर्फ प्रशासनिक कार्य नहीं, मानवीय संवेदना का उदाहरण है।”
अब राफेल होम संस्था बच्चों की पढ़ाई, रहने और भोजन की जिम्मेदारी उठाएगी।
जांच के बाद दोषी संस्थाओं का होगा पंजीकरण रद्द, सरकारी मदद होगी बंद।
