देहरादून
मुख्यमंत्री आवास परिसर में गूंजा “योग”: सीएम धामी ने किया अभ्यास, प्रदेशवासियों को दिया संदेश
मुख्यमंत्री आवास परिसर में अद्भुत दृश्य देखने को मिला जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं योगाभ्यास करते हुए प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य और आत्मिक संतुलन का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी उनके साथ योग करते नज़र आए।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि आत्मबोध और आंतरिक शांति की ओर ले जाने वाली एक दिव्य प्रक्रिया है। यह भारत की प्राचीन संस्कृति का ऐसा उपहार है, जिसने आज पूरी दुनिया को जोड़ दिया है।”
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि मन को भी स्थिरता और शांति प्राप्त होती है। “हमारी सनातन संस्कृति में योग जीवन का मूल स्तंभ रहा है और इसी कारण आज यह वैश्विक मंच पर भारत की पहचान बन चुका है।” — मुख्यमंत्री ने कहा।
सीएम धामी ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्तुत उस ऐतिहासिक प्रस्ताव का भी उल्लेख किया, जिसके बाद 177 देशों के समर्थन से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को योग और वेलनेस की वैश्विक राजधानी बनाने की दिशा में सरकार ने नई योग नीति लागू की है। इससे न केवल लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। गांव-गांव तक योग को पहुँचाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे योग को अपने नित्य जीवन का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ, संतुलित व सकारात्मक जीवन की ओर अग्रसर हों।
“योग करे निरोग” का मंत्र लेकर उत्तराखंड एक बार फिर विश्व को मार्ग दिखाने की ओर अग्रसर है।
