देहरादून
आपरेशन लगाम“ के अन्तर्गत दून पुलिस की कड़ी कार्यवाही
*सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, शराब पीकर वाहन चलाने, नियमों का उल्लंघन/हुड़दंग करने तथा अनाधिकृत रूप से हूटर, नामपट्टिका लगाकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध पुलिस द्वारा वृहद स्तर पर की गई कार्यवाही।*
*नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 3597 व्यक्तियों के विरूद्ध विगत एक सप्ताह में चालानी कार्यवाही की गई*
*पुलिस ने चालानी कार्यवाही में एक सप्ताह में अब तक 12,46,690/- रू0 का जुर्माना वसूल किया।*
*सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने, ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा नियमो का उल्लंघन करने वाले 290 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
विगत एक सप्ताह के दौरान ऑपरेशन लगाम के तहत दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
1- किये गये कुल चालान – 3597
2- मां0 न्यायालय के चालान- 931
3- मौके पर किये गये नगद चालान: 2666
4- वसूला गया जुर्माना – 12,46,690 /- ₹
5- गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की संख्या- 290
