देहरादून
*दून पुलिस फिर बनी मददगार*
*भारी वर्षा के कारण आसन नदी का जल स्तर बढने से आवासीय कालोनी में पानी भरने की घटना में पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान*
*पानी भरने के कारण घरों में फंसे लोगो को सकुशल रेस्क्यू कर पहुचांया सुरक्षित स्थानों पर*
*लगातार हो रही भारी बरसात के कारण एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को रखा गया है अलर्ट मोड पर*
लगातार हो रही भारी बरसात के कारण आसन नदी का जलस्तर बढने के कारण भूड़पुर क्षेत्र मे आवासीय कालोनी में जलभराव होने के कारण कुछ लोगों के अपने घरों में फंसे होने की सूचनापर पुलिस ने मौके पर रस्सों की सहायता से घरों में फंसे लोगो को सकुशल रैस्क्यू करते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
