Headlines

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज हो रहा मतदान,

देहरादून

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज हो रहा मतदान,

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान,

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियों को पुख्ता किया गया,

10 जिलों के 40 ब्लॉक में हो रहा चुनाव,

चुनाव में 5033 पदों के लिए मतदान हो रहा,

द्वितीय चरण में साढ़े 21 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,

दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल पांच हजार 33 पदों के सापेक्ष कुल 14751 प्रत्याशी मैदान में मौजूद,

इनमें जिला पंचायत सदस्य के 149 पदों पर 716 प्रत्याशी,

क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1225 पदों के लिए 4214 प्रत्याशी,

प्रधान के 2726 पदों के लिए 7833 प्रत्याशी

सदस्य ग्राम पंचायत के 933 पदों के लिए 1988 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं मौजूद,

मतदान के लिए रविवार तक 4709 पोलिंग पार्टियों की रवानगी की गई थी,

26 जुलाई को 277 मतदान दल और 27 जुलाई को 4432 पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित मतदान स्थलों पर पहुंच चुकी हैं,

द्वितीय चरण के 4709 मतदेय स्थलों पर 2157199 मतदाता (जिनमें 1045643 महिला, 1111490 पुरूष और 66 अन्य) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

——-
इन ब्लाक में होगा आज मतदान
अल्मोड़ा – सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग एवं द्वाराहाट

ऊधमसिंह नगर – रुद्रपुर, काशीपुर एवं जसपुर

चंपावत – चम्पावत एवं बाराकोट
पिथौरागढ: विण, मूनाकोट, बेरीनाग एवं गंगोलीहाट

नैनीताल- हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल एवं कोटाबाग

उत्तरकाशी – डुण्डा, चिन्यालीसौड एवं भटवाड़ी

चमोली – पोखरी, दशोली, नन्दानगर, कर्णप्रयाग एवं गैरसैंण

टिहरी गढवाल – कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर एवं चम्बा

देहरादून – डोईवाला, रायपुर एवं सहसपुर

पौड़ी गढ़वाल – यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट एवं कल्जीखाल

——-
इन पदों के लिए होगा मतदान
पद- संख्या- प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य- 149 – 716
क्षेत्र पंचायत सदस्य – 1225- 4214
ग्राम प्रधान -2726- 7833
ग्राम पंचायत सदस्य – 933- 1988

——–

इस बार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भी लगाया
मौसम की दुश्वारियों को देखते हुए शासन की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों को भी मोर्चे पर लगाया गया है। दोनों आपदा मोचन दल किसी भी आपदा की स्थिति में निर्वाचन के काम में लगे कर्मचारियों और लोगों की मदद के लिए तैयार रहेंगे।


रिजर्व बूथ की व्यवस्था

आपदा या किसी विपरीत परिस्थिति को देखते हुए इस बार आयोग की ओर से कुछ क्षेत्रों में अतिरिक्त बूथ की व्यवस्था की गई।

यह बूथ ऐसी जगह बनाए गए हैं, जहां नदी, नाले या गदेरे उफान पर आने का खतरा है।

ऐसी स्थिति में रिजर्व बूथ को एक्टिव कर दिया जाएगा।

—-
किसी भी जानकारी के लिए घुमाए टोल फ्री नंबर
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए टोलफ्री नंबर 18001804280 जारी किया गया है। इसके अलावा आयोग की वेबसाइट www.sec.uk.gov.in कोई शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *