देहरादून में आपात स्थिति से निपटने को लगे आधुनिक सायरन
देहरादून जिले में पहली बार आपदा व आपातकालीन स्थितियों में अलर्ट के लिए 8 और 16 किमी तक सुनाई देने वाले आधुनिक लांग रेंज सायरन लगाए गए हैं।
13 घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ये सायरन स्थापित किए गए हैं, जिनका ट्रायल सफल रहा और कमीश्निंग जारी है।
इन सायरनों को थानों व जिला कंट्रोल रूम से ट्रिगर किया जाएगा। साथ ही, आर्मी, एयरपोर्ट, अस्पतालों आदि पर रेपिड कम्यूनिकेशन सिस्टम भी लगाया जा रहा है। यह पहल डीएम सविन बंसल के निर्देशन में राज्य में पहली बार शुरू की गई है।
