भराड़ीसैंण
भराड़ीसैंण विधानसभा में मानसून सत्र का आज से होगा आगाज,
सदन के हंगामेदार रहने की उम्मीद, विपक्ष अपना सकता है आक्रामक तेवर,
सुबह 11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही,
कार्यमंत्रणा की बैठक में दो दिन का बिजनेस किया गया है तय,
कार्यमंत्रणा समिति ने सदन की कार्यवाही के लिए 20 अगस्त तक का बिजनेस किया तय,
सदन में दिवंगत थराली की पूर्व विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह के निधन पर पढ़ा जाएगा शोक,
सदन के पटल पर आज 8 विधेयक होंगे प्रस्तुत,
सदन के शाम 4 बजे के बाद पेश होगा सप्लीमेंट्री बजट,
अनुभाग 5 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा सप्लीमेंट्री बजट,
