देहरादून ग्राफिक एरा अस्पताल का एक ओर कीर्तिमान
राजधानी देहरादून के ग्राफिक एरा अस्पताल ने एक ओर कीर्तिमान स्थापित किया है। ग्राफिक एरिया अस्पताल में हार्मोनल कुशिंग डिजीज के दो जटिल मामलों का इलाज सफलतापूर्वक किया गया है ….
इसमें अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉक्टर पार्थ पी विष्णु, हेड, न्यूरोसाइंस एवं न्यूरोसर्जरी और डॉ सुनील कुमार मिश्रा, निदेशक, एंड्रोक्रिनलॉजी विभाग ने आधुनिक तकनीकी और सर्जिकल कौशल से मरीजों के बिना मस्तिष्क खोले बीमारी का इलाज कर मरीजों को नया जीवनदान दिया है। आपको बता दे की ग्राफिक एरा अस्पताल में एक 27 वर्षीय
महिला को एसीटीएच डिपेंडेंट कुशिंग सिंड्रोम पिट्यूटरी माइक्रोएडेनोमा नाम की बीमारी से पीड़ित थी। जिसका सफल इलाज किया गया है।
आपको बता दे की ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में दुनिया की नवीनतम तकनीकों और बेहतर विशेषज्ञों के कारण एक के बाद एक कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। ग्राफिक एरा अस्पताल की इन सफलताओं ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर कर दी है … जिसका लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।
