देहरादून
16 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर प्रदेश भाजपा तैयारी कर रही है। वही संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद् की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा से ही सेवा भाव वाला व्यक्तित्व रहा है उसी के अनुरूप प्रदेश भाजपा भी सेवा पखवाड़े के रूप में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को मनाएगी, जिसमे जगह जगह स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे साथ ही उन्होंने कहा की संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद द्वारा 16 सितंबर को देहरादून के आराघर स्तिथ मंदिर में भव्य सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन भी किया जाएगा और सरकार की उपालब्धियों को देखते हुए विभिन्न वक्ताओं द्वारा संस्कृति प्रेक्षा गृह में आगामी 18 सितंबर को सांय तीन बजे से किया जायेगा।
