हल्द्वानी
राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आज हल्द्वानी में भव्य *‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’* का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया।
स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री धामी का भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित पूर्व सैनिकों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया और राज्य निर्माण व राष्ट्र सेवा में उनके योगदान को नमन किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है।
उनके नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सैनिकों के हित में कई *अभूतपूर्व निर्णय* लिए गए हैं, जिनका लाभ वर्तमान में प्रदेश के हजारों सैन्य परिवारों को मिल रहा है।
कार्यक्रम में उत्साह और देशभक्ति का विशेष वातावरण देखने को मिला।
उपस्थित जनसमूह ने “जय हिन्द” और “उत्तराखण्ड मातृभूमि की जय” के नारों से सभागार गूंजा दिया।
