विकासनगर
प्रशासन ने पकड़ा अवैध खनन का स्टॉक, मौके पर आपस मे ही भिड़ गए ग्रामीण
विकासनगर तहसील के सिंहनीवाला क्षेत्र में पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के एक बड़े स्टॉक को पकड़ा है।
मौके पर कई बीघा जमीन मे खनन माफियाओं ने बड़े पैमाने पर पत्थरों के अवैध स्टॉक को भरा हुआ था।
प्रशासन की टीम ने जब ग्रामीणों से आरोपियों के बारे में जानकारी चाही तो ग्रामीण आपस में ही भिड़ बैठे।
तहसीलदार विवेक राजौरी के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने मौके पर ही अवैध खनन के इस बड़े स्टॉक की माप कर ली है।
इस संबंध में अब जल्द आरोपी खनन माफियाओं पर कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल तहसील प्रशासन की टीम अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में सिंहनीवाला पहुंची हुई थी।
इसी दौरान गांव के बीचो बीच खुलेआम बड़े पैमाने पर अवैध खनन के इस स्टॉक को देखकर प्रशासन की टीम दंग रह गई। जिसके बाद पूछे जाने पर किसी भी ग्रामीण के पास इसका कोई जवाब नहीं था।
बल्कि ग्रामीण आपस में ही भिड़ बैठे।
तहसील प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
