डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भीषण एक्सीडेंट हुआ है
देहरादून की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. यह दुर्घटना लगभग 7:29 बजे सुबह हुई.
डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुई दुर्घटना में मृतक दोनों व्यक्तियों की हुई पहचान।
पंकज कुमार और रत्नमणि उनियाल नत्थनपुर देहरादून से टिहरी जा रहे से ड्यूटी के लिए।
टिहरी जिला न्यायालय में थे कार्यरत।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला और खजान दास और SP देहात जया बलूनी।
कार को काटकर निकाले कार में फंसे लोगों के मानव अंग।
