देहरादून
- प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हो चुकी है समाप्त,
2 जुलाई से 5 जुलाई तक पंचायत चुनाव के लिए हुए नामांकन,
हरिद्वार जनपद को छोड़ 12 जनपदों में पंचायत चुनाव के लिए हुए नामांकन,
12 जनपदों में 63812 उम्मीदवारों ने विभिन पदों के लिए किए नामांकन,
नामांकन के आखिरी दिन 31622 उम्मीदवारों में नामांकन पत्र किया दाखिल,
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 358 पद के सापेक्ष 1907 नामांकन हुए,
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 पद के लिए 11629 नामांकन पत्र हुए दाखिल,
ग्राम प्रधान के लिए 7499 पदों के सापेक्ष 22028 लोगों ने किया नामांकन,
सदस्य ग्राम पंचायत के 55587 पदों के सापेक्ष 28248 लोगों ने किया नामांकन,
अब 7 जुलाई से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की होगी जांच,
10 और 11 जुलाई कर सकते है नाम वापसी,
