उत्तरकाशी
उत्तराखंड में एक विधायक के भाई और उसके साथी पर मारपीट और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया है
जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
यमनोत्री से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल का भाई विनोद डोभाल जो उत्तरकाशी के बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष है जो अब अपने साथी के साथ जेल में है जिनपर एक युवक से मारपीट,जान से मारने का आरोप है
वही शिकायतकर्ता के मुताबिक मंगलवार देर रात उनकी गाड़ी में न सिर्फ टक्कर मारी गई बल्कि मारपीट भी की गई ।
अब इससे रसूखदार होने का नाश हो माने कि कानून का ख़ौफ़ नही है और बेखौफ कानून हाथ ले लिया जा रहा है।
