Headlines

यमुनोत्री धाम में 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में 15630 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ, गंगोत्री धाम में 11734 श्रद्धालु पहॅुचे।

उत्तरकाशी

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है।

यमुनोत्री धाम में 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में 15630 श्रद्धालुओं का आगमन हुआ,

गंगोत्री धाम में 11734 श्रद्धालु पहॅुचे।

यात्रा मार्गों पर आवागमन सुचारू और सुव्यवस्थित रहा,

गंगोत्री क्षेत्र में रोके गए सभी वाहनों की वापसी का क्रम जारी है,

गंगोत्री से वाहनों की वापसी के साथ ही निचले इलाकों में रोके गए वाहनों को भी धामों के लिए भेजा गया,

जिलाधिकारी ने यात्रा रूट पर तैनात किए गए अधिकारियों को अपने सेक्टर में ही बने रहकर यात्रा को सुचारू व सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए,

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हमेशा मोबाईल फोन खुले रख यात्रियों की सहायता की प्रत्येक कॉल पर तत्परता से कार्रवाई करने की हिदायत देते हुए कहा कि यात्रा मार्गों पर यात्रियों से अधिक कीमत वसूलने के मामलों पर भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाय,

प्रशासन के द्वारा रोके गए जरूरतमंद यात्रियों के लिए रामलीला मैदान उत्तरकाशी एवं पालीगाड में भंडारे की व्यवस्था भी शुरू की गई ,

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी तथ अन्य अधिकारियों के साथ यात्रा नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर तीर्थयात्रियों की टेलीफोन कॉल एवं उनके निस्तारण के ब्यौरे की समीक्षा करने के साथ ही सीसीटीवी फीड के जरिए गंगोत्री व यमुनोत्री धाम तथा यात्रा मार्गों व पड़ावों की स्थिति की निगरानी कर वाहनों के आवागमन एवं यात्रियों की सहायता को लेकर यात्रा मार्गों पर तैनात अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *