देहरादून
भाजपा की चर्चित नेत्री नूपुर शर्मा ने देवभूमि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की
चारधाम यात्रा पूर्ण कर लौटने के बाद नूपुर देहरादून पहुंचीं, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट कर चारधाम यात्रा के अनुभव साझा किए।
नूपुर शर्मा ने कहा कि धारी देवी, कालीमठ, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, बदरीनाथ समेत अनेक पवित्र स्थलों के दर्शन ने उन्हें आध्यात्मिक संतोष प्रदान किया। उन्होंने यात्रा के दौरान सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु किए गए प्रबंधों की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें उत्तराखंड की जनता की ओर से उपहार भेंट करते हुए राज्य में विकास और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
नूपुर शर्मा ने उत्तराखंड में हो रहे चहुमुखी विकास की सराहना की और भविष्य में संभावित विकास कार्यों पर भी चर्चा की।
यह मुलाकात आने वाले समय में उत्तराखंड की राजनीति और पर्यटन को लेकर नई दिशा तय कर सकती है।
