देहरादून
हाउस ऑफ हिमालय को लेकर शासन स्तर पर हुआ बड़ा निर्णय,
House of Himalayas Company का गठन किया गया,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 08 दिसम्बर, 2023 को Investor Summit के हाउस ऑफ हिमालय की करी थी शुरुवात,
राज्य के स्थानीय उत्पादों की प्रोसेसिंग / पैकेजिंग / ब्रान्डिंग हेतु अमोला ब्रान्ड के रूप में ‘House of Himalayas’ का लोकार्पण किया गया था,
इस क्रम में ‘House of Himalayas’ ब्रान्ड को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किये जाने तथा उत्तराखण्ड के उत्पादों की अभिवृद्धि हेतु Action Plan के संबंध में शासन स्तर ने यह निर्णय लिया,
राज्य के स्वयं सहायता समूहों, किसानों एवं स्थानीय उत्पादकों को विशिष्टता एवं गुणवत्ता के आधार पर उत्पादों का बेहतर मूल्य दिलाये जाने हेतु कृषि एवं गैर कृषि उत्पादों का चिन्हिकरण, उपलब्धता एवं मात्रा (Availaibility and Quantity), विशिष्टता, Value Chain आदि आंकड़े तैयार करते हुये HoH के अन्तर्गत लाये जाने की कार्ययोजना तैयार की जाय।
शासन स्तर पर यह भी निर्णीत हुआ कि स्वयं सहायता समूहों, किसानों एवं स्थानीय उत्पादकों को उनके विशिष्ट उत्पादों का प्राईवेट व्यक्तियों/ संस्थाओं द्वारा प्रदत्त मूल्य/क्रय की जा रही दरों से यथोचित दरों पर House of Himalayas Company द्वारा क्रय किया जायेगा।
