देहरादून
देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी हर साल अपनी विधानसभा के हर स्कूल के बोर्ड टॉपर को भारत भ्रमण पर ले जाते हैं …
इस साल भी 10 वीं के बोर्ड टॉपर छात्रों को भाजपा विधायक विनोद कंडारी उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं …. जिसकी शुरुआत 17 सितंबर से देवप्रयाग विधानसभा से शुरू हुई है।
भारत दर्शन के लिए निकले देवप्रयाग विधानसभा के स्कूली छात्रों ने पहले मालसी डीयर पार्क का भ्रमण किया गया… उसके बाद उत्तराखंड विधानसभा को देखने का छात्रों को मौका मिला … देर रात ये स्कूली छात्र लखनऊ के लिए ऋषिकेश से रवाना होंगे, … जहां पर कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से छात्रों का मिलने का कार्यक्रम है.. तो वहीं अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने का भी छात्रों को सौभाग्य मिलेगा, इसके साथ ही आईआईटी कानपुर जाने का भी कार्यक्रम छात्रों का है। भाजपा विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि हर साल वह छात्रों को भारत भ्रमण करवाते हैं जिसका नतीजा यह है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में बोर्ड परीक्षाओं में और बेहतर परीक्षा परिणाम देखने को मिल रहा है।
स्कूली छात्रों के भारत दर्शन कार्यकर्म को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधायक विनोद कंडारी की मुहिम की सराहना की है.. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की भारत दर्शन से स्कूली छात्रों में देश की ऐतिहासिक चीजों को जानने की ललक पैदा होगी जिससे वह देश की संस्कृति से अपने को जोड़े रख पाएंगे .
