Headlines

भाजपा प्रदेश कार्य समिति की देहरादून में बैठक हुई जिसमें सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का संबोधन कार्यकर्ताओं को मिला ।

देहरादून

उत्तराखंड भाजपा आगामी चुनाव को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है। भाजपा प्रदेश कार्य समिति की देहरादून में बैठक हुई जिसमें पार्टी के प्रदेश के सभीपदाधिकारी शामिल हुए। सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का संबोधन भी कार्यकर्ताओं को मिला ।

उत्तराखंड बीजेपी अब उप चुनाव में मिली हार के बाद एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में पदाधिकारियों को पार्टी के वरिष्ट नेताओं द्वारा गुरुमंत्र दिए गए है .. जिससे चुनाव के लिए सभी उत्साहित नजर आ सके।

बीजेपी प्रदेश कार्य समिति में जहां कई राजनीतिक प्रस्ताव पास हुए तो .. साथ ही उप चुनाव में मिली हार की समीक्षा भी की गई। बीजेपी नेताओं की आने वाले दिनों में उत्साह के साथ संगठन को और मजबूत करने का काम किया जायेगा ।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर , बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम सहित प्रदेश के वरिष्ट पदाधिकारी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी अपने को ने कलेवर और नए जोश के साथ आगे बढाने का काम कर रही है ..,

भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि संगठन के कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने का काम इस कार्य समिति की बैठक में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हो या पूर्व सीएम विजय बहुगुणा सभी इस कार्य समिति की बैठक को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.. सभी को उम्मीद है की मंथन के साथ निकला निष्कर्ष पार्टी संगठन को मजबूत करेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *