देहरादून
उत्तराखंड के 15 अस्पतालों में मोतियाबिंद ऑपरेशन सप्ताह आयोजित किया गया था। इस दौरान निशुल्क नेत्र परीक्षण, परामर्श और मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए गए थे। जिसका शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह (राज्यपाल) और हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विवि की ओर से आयोजित नेत्र रोग जागरूकता गोष्ठी एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन सप्ताह का शुभारंभ किया गया था।
इस अवसर पर प्राचार्य दून मेडिकल कॉलेज गीता जैन ने कहा कि निशुल्क नेत्र शिविर एक हफ्ते और बढ़ाया गया है।
जो ऑपरेशन होंगे उसमें चश्मे भी उनको फ्री दिए जाएंगे। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं होंगे उनकी भी निशुल्क नेत्र जांच होगी।
आंखें ईश्वर का सबसे अनमोल उपहार हैं। जिनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक जीवनशैली, मोबाइल, टीवी और डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक उपयोग के कारण आंखों पर दबाव और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ नेत्र रोगों की चुनौतियों का सामना करना आम बात है। ऐसे में यह अभियान समाज के सभी वर्गों के लिए लाभकारी होगा।
लाभार्थियों द्वारा चिकित्सक व स्टाफ के व्यवहार की तारीफ किए जाने पर कहा कि किसी मरीज की आधी बीमारी डाक्टर के अच्छे व्यवहार से ही दूर हो जाती है।
चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि लोगों को एक ही छत के नीचे उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।
अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में जल्द ही नेत्र बैंक स्थापित होगा। व कार्निया ट्रांसप्लांट की भी सुविधा मिलेगी। विभागाध्यक्ष डा. शांति पांडेय
प्रोफेसर डा. सुशील ओझा ने लोगों को आंखों की देखभाल के लिए जागरूक किया। इस दौरान डा. दुष्यंत उपाध्याय, डा. नीरज सारस्वत, डा. हर्षिता डबराल, डा. हिमानी पाल, डा. सचिन रोहिला, डा. तरुण आदि उपस्थित रहे।
——————————————–
