देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आइटीबीपी के साहसिक दल को हरी झंडी दिखाई
तीन राज्यों से होकर लगभग 1000 किलोमीटर से ज्यादा हाई एल्टीट्यूड में यह साहसिक दल अभियान को पूरा करेगा।
मुख्यमंत्री आवास में आईटीबीपी का साहसिक अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ और नॉर्दर्न फ्रंटियर आईटीबीपी के आईजी संजय गुंज्याल मौजूद रहे। इस दौरान आईटीबीपी के कई अधिकारी जवान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
संजय गुंज्याल,आई जी,आईटीबीपी ने बताया की साहसिक अभियान में 45 आइटीबीपी जवान भाग ले रहे हैं। जो लद्दाख से अपनी यात्रा शुरू करेंगे और हिमाचल होते हुए उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं में ओल्ड लिपुलेख में अपने अभियान का समापन करेंगे। इस अभियान में 1048 किलोमीटर हाई एल्टीट्यूड में खतरनाक दर्रों और पहाड़ियों को चढ़ते हुए आईटीबीपी के जवान अपनी साहसिक यात्रा को पूरा करेंगे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आईटीबीपी के जवानों को शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री ने कहा आईटीबीपी के जवानों के द्वारा जो साहसिक अभियान किया जा रहा है यह उत्तराखंड हिमाचल और लद्दाख के ग्रामीण इलाकों के लिए भी फायदेमंद होगा
आइटीबीपी नॉर्दर्न फ्रंटियर के आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि आईटीबीपी को हिमवीर कहा जाता है क्योंकि वह बर्फीली चोटियों पर भारत की सीमा की रक्षा करने के साथ-साथ हाई एल्टीट्यूड क्षेत्र पर रह रहे ग्रामीण लोगों के साथ भी संवाद करते हैं और आपदा की स्थितियों में लोगों की मदद करने का काम भी करते हैं
