हरिद्वार
अखिल भारतीय संस्कृत संगोष्ठी रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर थे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने वेद व्यास मंदिर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृत संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
संस्कृत भारती के तत्वाधान में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी का उद्देश्य संस्कृत भारती संस्कृत को एक बोलचाल की भाषा के रूप में पुनर्जीवित और प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी सरकारी कार्यलय के नाम हिंदी के साथ साथ संस्कृत में भी लिखने का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने इस भाषा को प्रारंभिक स्तर के लोगों के लिए सरल बनाए जाने की अपील भी की।
