Headlines

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले भू कानून अध्यादेश में किये गए हैं कई महत्वपूर्ण प्रावधान

देहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा भू कानून अध्यादेश में किये गए हैं कई महत्वपूर्ण प्रावधान

भू कानून के जरिये बचेंगी राज्य की जमीन

भूमि सुधार कानून राज्यवासियों के लिए होगा हितकर

जिस परियोजन के लिए भूमि क्रय की थी वैसा काम किया नहीं

कुछ लोगों ने किया भूमि खरीद का दुरुपयोग

572 मामलों में न्यायालय में वाद दायर किया गया थे

भू क़ानून पर बोले मुख्यमंत्री

राज्य बनने के बाद लगातार राज्य विकास में भू प्रबंधन को लेकर हुए हैं काम

इसी को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने किया प्रयास

11 जनपदों में भूमि खरीदने पर लगी रोक

अब शासन स्तर पर मिलेगी अनुमति

मुख्यमंत्री बोले भू प्रबंधन क़ानून से भू माफिया और भूमिधरों के बीच अंतर पहचानने में मदद करेगा

भू कानून का उल्लंघन करने वालों पर शुरू हुई कार्रवाई

599 मामले भू कानून के पाए गए है

572 मामले न्यायालय में दायर किये गए है

बाकी शेष मामलों के तहत राज्य सरकार भी भूमि को निहित किया गया है

*नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भू कानून विधेयक को प्रवर समिति को देने की उठाई मांग…*

भू कानून पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का संबोधन

सदन की प्रवर समिति के को भेजा जाए भू कानून संशोधन विधेयक

एक महीने में समिति अपनी रिपोर्ट दे

सशक्त भू कानून को लेकर जनसैलाब सड़कों पर था

भू कानून लाना सरकार की मजबूरी

2002 में एन डी तिवारी की सरकार ने 500 गज भूमि लेने का प्रावधान था

भुवन खंडूरी के समय 250 गज जमीन का प्रावधान था

भू कानून में राज्य में लगातार संशोधन हुए है

सरकार को बताना चाहिए राज्य में कितनी जमीनें बहुमूल्य है

कितनी जमीनें और किन किन को दी गई सरकार को बताना चाहिए

जिस मकसद से जमीनें दी गई थी वो मकसद सफल नहीं हुआ

उद्योगों के नाम पर जो जमीनें दी गई वो धरातल पर नहीं है

भू कानून को लचीला बनाया गया है

*भू कानून संशोधन विधेयक 2025 सदन में ध्वनि मत से पारित हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *