
जनपद रुद्रप्रयाग में शनिवार को हुई बस दुर्घटना व हाल के दिनों में चारधाम यात्रा मार्ग पर हुई अन्य बस दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी चिंता व्यक्त की है..
इसके अलावा मुख्यमंत्री के निर्देशों पर बस दुर्घटना की जांच के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी के नेतृत्व में लीड एजेंसी को रवाना किया गया है.. वहीं दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच पृथक से की जा रही है..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश एम्स जाकर घायलों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से मिलकर उनके उचित इलाज की बात करी..
वहीं इसी क्रम में बता दे कि सीएम ने अफसरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी विभाग के अधिकारी द्वारा दायित्व निर्वहन में शिथिलता पाई गई तो सम्बंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
