देहरादून
सीएम धामी ने ‘मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन’ योजनान्तर्गत लाभार्थियों को किए चैक वितरित 
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्यक्रम में विभाग के द्वारा लॉन्च की गई आँचल शहद योजना का भी शुभारम्भ किया ।
आपको बता दे की हाथीबड़कला के सर्वे ऑफ इण्डिया स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया …
जिसने पशु पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कार्यकर्म में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दुग्ध पालक और पशुपालक भी मौजूद रहे।
कार्यकर्म में सीएम धामी के कहा की उनकी सरकार ने 2 साल के कार्यकाल में पशुपालको को हर सुविधा देने का काम किया है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कोरोना काल के बाद पशुपालन विभाग की स्थिति सही नहीं थी.. ऐसे में नए लक्ष्यों को लेकर जो काम किया गया है उस लक्ष्य की प्राप्ति में अब कुछ ही समय बचा है… जबकि सरकार की कोशिश है कि आने वाले दिनों में भी निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर पशुपालकों को लाभ देने का काम किया जाए।
हमारी सरकार पशुपालकों के लिए 8 नई योजनाएं लेकर आईं- पशुपालन मंत्री
आज प्रदेश में पशुओं के इलाज के लिए 60 एंबुलेंस है- पशुपालन मंत्री
1.25 पशुओं का इलाज अभी तक निशुल्क किया गया है- पशुपालन मंत्री
गॉट वैली योजना, पॉलिटरी वैली योजना, बोला यार फार्म से पशुपालकों को लाभ मिल रहा है- पशुपालन मंत्री
चारधाम यात्रा में भी आंचल दूध के स्टाल जगह जगह लगाए जाएंगे- पशुपालन मंत्री
