उत्तराखंड में रोजगार उपलब्धियों का तुलनात्मक विश्लेषण
1. धामी सरकार बनाम पिछली 9 सरकारें*
पिछली 9 सरकारें (20 साल, 9 मुख्यमंत्री) → कुल 11,528 नियुक्तियां
धामी सरकार (4 साल) → कुल 26,025 नियुक्तियां
निष्कर्ष: धामी सरकार ने 20 साल की तुलना में ढाई गुना से अधिक नौकरियां दीं।
2. कुल रोजगार आँकड़े (25 साल में)
25 साल में कुल नौकरियां → 37,553
इनमें से अकेले धामी सरकार → 26,025 (≈69%)
3. आयोगवार नियुक्तियां (चार साल बनाम बीस साल)*
धामी सरकार (4 साल)
UKSSSC
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन → 11,041
UKPSC
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन → 8,359
UMSSSB
उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड -5,926
अन्य सरकारें (20 साल)
UKSSSC → 4,193
UKPSC → 6,128
UMSSSB → 1,207
4. मुख्यमंत्रीवार नौकरी वितरण
एन.डी. तिवारी → 1,571
बी.सी. खंडूरी → 123
रमेश पोखरियाल निशंक → 236
विजय बहुगुणा → 812
हरीश रावत → 2,496
त्रिवेंद्र सिंह रावत → 5,083
पुष्कर सिंह धामी → 26,025
5. धामी सरकार की विशेषताएँ
समूह ‘ग’ में नियुक्तियां → 16,000+
अधिकारियों के पद (Group A/B) → 10,000+
विशेष कई अभ्यर्थियों ने 3–4 परीक्षाओं में भी सफलता पाई
एडवांस जॉब कैलेंडर जारी →
10,000+ पदों पर भर्ती का अधियाचन पूरा।
विज्ञप्तियां जारी होना बाकी।
परीक्षाएं इसी साल कराने का लक्ष्य।
*निष्कर्ष:*
उत्तराखंड की 25 साल की यात्रा में रोजगार की दृष्टि से धामी सरकार का कार्यकाल सबसे ऐतिहासिक और पारदर्शी साबित हुआ है।
