देहरादून
जिला पंचायत अध्यक्ष अंनतिम आरक्षण पर शासन को मिली 42 आपत्तियां,
शासन की तरफ से गठित समिति आज करेगी आपत्तियों का निस्तारण,
6 अगस्त को होगा आरक्षण का अंतिम प्रकाशन
शासन की तरफ से गठित समिति में अपर सचिव श्याम सिंह, संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, मनमोहन सिंह राणा व उपनिदेशक पंचायती राज मनोज कुमार तिवारी शामिल,
सबसे ज्यादा 16 आपत्तियां देहरादून जनपद में आई है,
पौड़ी जनपद में 9, उधम सिंह नगर में तीन, रुद्रप्रयाग में एक, उत्तरकाशी में दो, चंपावत में तीन, चमोली में एक, टिहरी में चार , पिथौरागढ़ में दो आपत्ति आई,
