नैनीताल
SSP NAINITAL डॉ0 मंजुनाथ टीसी के सख्त रुख में रामनगर के घर और रिसोर्ट मे हुई 02 चोरी के मामलों की गुत्थी सुलझी
*30 लाख से अधिक के बेशकीमती सोने का जेवरात व बिस्किट सहित 12 लाख नगद बरामद*
✅ *घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक शातिर चोर दबोचा, विधिविवादित किशोर भी शामिल, 30 लाख के सोने के जेवर और सोने के बिस्किट बरामद*
✅ *टियारा रिसोर्ट में विवाह समारोह में आफत बनकर आये बिन बुलाए मेहमान, सोने के जेवरातों सहित नकदी पर किया था हाथ साफ*
*एसएसपी नैनीताल सटीक रणनीति में 12 लाख नगद व सोने के बहुमुल्य आभूषण हुए बरामद*
