देहरादून
उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट ने कार्यभार संभाला लिया है। आज राजधानी देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में खेल विभाग के भवन में पूजा अर्चना करने के बाद हेमराज बिष्ट ने कार्यभार संभाला और ,कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री ओर अपने संगठन का आभार व्यक्त किया साथ ही अपनी प्राथमिकताएं गिनाई ।उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य उत्तराखंड अब खेल भूमि के रूप में पहचान बना रही है,राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करा कर उत्तराखंड ने ये भी साबित कर दिया है,प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हर सुविधाएं प्रदान कर रही है,जो भी खेल का इन्फ़्रास्ट्रक्चर राष्ट्रीय खेलो के लिए तैयार हुआ है,उसे सँवारना एक बड़ी जिम्मेदारी है,इसलिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा।
