Headlines

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के भाऊवाला में स्थानीय युवक पर बदमाशों ने चलाई गोली युवक की मौके पर ही हुई मौत

देहरादून

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के भाऊवाला में स्थानीय युवक पर बदमाशों ने चलाई गोली,

युवक की मौके पर ही हुई मौत। जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते देर रात आरोपियों ने दिया वरदात को अंजाम आरोपियों की तालाश में जुटी दून पुलिस।

अभिषेक बर्तवाल पुत्र संतोष कुमार निवासी तिलवाडी थाना सेलाकुई देहरादून द्वारा तहरीर दी कि आज दिनांक 03-06-2025 समय 01.30 am बजे जब वह अपने दोस्तों निशान्त खर्कवाल , पियूष बिष्ट व रोहित नेगी, आयुष एवं आन्या खान व तरून हौंडा के साथ गाडी संख्या UK07 FZ 0707 बोलेरो में पीपल चौक माण्डुवाला में थे, कि अजहर त्यागी तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल में आकर सामने से हमारी बोलेरो पर सामने की ओर से फायर झोंक दिया अजहर त्यागी के फायर करने से गोली रोहित की गर्दन पर लगी,

घायल रोहित को ग्राफिक ऐरा अस्पताल झाझरा लेकर पहुँचे जहाँ डाक्टर के द्वारा रोहित नेगी पुत्र ऋषिराज नेगी को मृत घोषित किया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या- 104/2025 धारा- 103(1), 3(5) बीएनएस बनाम- अजहर त्यागी व अन्य एक व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *