Headlines

दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री Mansukh Mandaviya  से भेंट कर उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की।

दिल्ली

दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  केंद्रीय खेल मंत्री श्री Mansukh Mandaviya  से भेंट कर उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी साझा की।

साथ ही केंद्रीय मंत्री से प्रदेश में खेल अवस्थापना सुविधाओं को विकसित करने के लिए संचालित कार्यों के विषय में विस्तृत चर्चा हुई

इस दौरान केंद्रीय मंत्री  से जनपद अल्मोड़ा के डीनापानी में उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं ( हाई अल्टीट्यूड सेंटर) के निर्माण, प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एक बहुद्देशीय स्पोर्ट्स हॉल की स्थापना के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने, देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज परिसर में स्थित आईस स्केटिंग रिंग के संचालन के लिए पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव पर स्वीकृति एवं नई टिहरी स्थित शिवपुरी में संचालित साहसिक प्रशिक्षण केन्द्र के उच्चीकरण के लिए भी धनराशि की स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया।*

ये भी पढ़ें:   टनकपुर (चम्पावत) में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए सीएम धामी

*साथ ही चम्पावत में महिला स्पोर्टस कॉलेज की भूमि पर इण्डोर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग वाल के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता का आग्रह भी किया।  केंद्रीय मंत्री  द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिए जाने हेतु सहृदय आभार!*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *