कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया
और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पिछले लंबे समय से पेंडिंग फाइलों को तत्काल निस्तारण करने की निर्देश दिए हैं। साथ ही अनियमितता मिलने पर कई कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने जिले के डीएम नितिन सिंह भदोरिया को समस्त पटलों का समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार दीपक रावत के द्वारा रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर पहले कलेक्टर परिसर में बनने वाली पार्किंग का शिलान्यास किया। उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम कोर्ट का निरीक्षण करने के साथ ही कमिश्नर रिकॉर्ड रूम में पहुंचे। एडीएम कोर्ट और रिकॉर्ड रूम में कमिश्नर को काफी कमियां मिलीं, रिकॉर्ड रूम में सरकारी रजिस्टर में प्राइवेट व्यक्तियों के द्वारा एंट्री करने की जानकारी मिली है, जिस पर जांच के आदेश दिए हैं। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए हैं।
