देहरादून
शराब की दुकानों को लेकर जिला प्रशासन का बड़ा एक्शन।
सड़क सुरक्षा में बाधक 6 शराब की दुकानों के लाइसेंस निलंबित।
बिंदाल तिराहा, रोजगार तिराहा, चूना भट्टा समेत 6 स्थानों पर थी दुकानें।
डीएम की चेतावनी के बावजूद नहीं की गई दुकानें शिफ्ट।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत सड़क सुरक्षा समिति के फैसले को माना सर्वोपरि।
पुलिस के अनुरोध पर दुकानों को हटाने का आदेश जारी हुआ था।
समयसीमा खत्म होते ही प्रशासन ने दुकानें सील कर दीं।
जनसुरक्षा और यातायात की राह में जो बना बाधा, उसका हुआ सफाया।
