चमोली में देर रात नंदानगर ब्लॉक के धुर्मा कुण्डी मल्ला मोख क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश,
तेज बारिश ने क्षेत्र में मचाई तबाही ,
कई जगहों पर पानी का बहाव इतना तेज़ था कि जन-धन की हुई छती ,
प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी,
तेज बारिश ने मोख वैली में किया ज्यादा नुकसान,
मोक्ष नदी के समीप बसा गांव सेरा भी खतरे की जद में आया,
सड़के भी जगह जगह जमींदोज हुई,
संपूर्ण घाटी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा,
