देहरादून
उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बीते रोज हुए बवाल पर अब सरकार सख्त हो गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में जिला प्रशासन को पुनः दस्तावेज चैक के निर्देश दिए हैं ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है इसलिए जिला प्रशासन को यह निर्देश दिए गए हैं कि मस्जिद या उसके आसपास की जमीनों से जुड़े हुए सभी दस्तावेज दोबारा से जांचे जाए .. जिससे सच्चाई का पता चल सके।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी में मस्जिद को गिरने की मांग को लेकर पिछले दिनों संयुक्त धर्म रक्षा संगठन की तरफ से जनाक्रोश रैली निकाली गई थी .. जिसमें 9 पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रोज उत्तरकाशी जनपद का दौरा किया था जहां पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिएगए थे।
उत्तरकाशी बवाल मामले में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन की तरफ से कार्रवाई के दिए गए थे निर्देश,
एडीएम रजा अब्बास ओर सीओ प्रशांत कुमार पर गिरी गाज,
जनाक्रोश रैली के आयोजक संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संगठन की ओर से दोनों अधिकारियों के तबादलों की की गई थी मांग,
एडीएम को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग में किया गया अटैच,
को प्रशांत कुमार को पुलिस मुख्यालय से किया गया अटैच,
24 अक्टूबर को मस्जिद के खिलाफ उत्तरकाशी में निकाली गई थी जन आक्रोश रैली,
