एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर उधम सिंह नगर पुलिस ने इंडसइंड बैंक, रुद्रपुर से 29.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी रामकुमार उर्फ चेयरमैन को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने फर्जी चेक और हस्ताक्षरों के जरिए NHAI और CALA खातों से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी की थी।
गिरफ्तारी में अहम सुराग उसकी सरोगेसी के ज़रिए पिता बनने की योजना से मिला। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी की गर्लफ्रेंड ने उसकी लोकेशन साझा की थी, जिसके आधार पर टीम ने सटीक कार्रवाई की।
रामकुमार दिल्ली और हरियाणा में हत्या, लूट व धोखाधड़ी जैसे 18 से अधिक मामलों में वांछित है। वह पहले अपने गांव की सहकारी समिति का चेयरमैन रह चुका है और 25,000 रुपये का इनामी अपराधी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में SOG प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, उप निरीक्षक अरविंद बहुगुणा, कांस्टेबल ललित कुमार और गिरीश पाटनी शामिल थे। पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से 5,000 रुपये का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
