Headlines

महा शिवरात्री के पर्व के अवसर पर कैण्ट चौक से टपकेश्वर मन्दिर की ओर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

देहरादून

महा शिवरात्री के पर्व के अवसर पर कैण्ट चौक से टपकेश्वर मन्दिर की ओर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

 गढी कैण्ट चौक पर यातायात का दबाव होने पर पोस्ट ऑफिस तिराहे से कैण्ट चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को बिन्दाल की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

 कौलागढ चौक से कैण्ट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से किशन नगर चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

 टपकेश्वर मन्दिर आने वाले श्रृदालूओं के वाहन कैण्ट चौक से निम्बुवाला की ओर पार्क कराये जायेगें।

*बैरियर / डायवर्ट प्वाइंट*

1- कैण्ट चौक
2- पोस्ट ऑफिस तिराहा
3- कौलागढ चौक
4- निम्बुवाला कट नियर एफ0आर0आई0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *