देहरादून
नामांकन के लिए पुलिस तैयार
मंगलवार को टिहरी सीट से कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। इस दौरान दोनों प्रत्याशी द्वारा रोड शो करते हुए शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा । भीड़ नियंत्रण , ट्रैफिक और कानून व्यवस्था की स्तिथि को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने नामांकन के दिन विशेष व्यवस्था रखने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों की प्रतिनिधि के साथ बैठक हो चुकी है जनसभा की आज्ञा और रूट निर्धारित कर दिए गए हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के तहत अतरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया ।
